लखनऊ, जून 26 -- पहले दिन बीबीडी के खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा स्व.रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। यूपी बैडमिंटन अकादमी में गुरुवार से शुरू हुई स्व.रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में बीबीडी के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। चैंपियनशिप का उद्घाटन सचिव खेल सुहास एलवाई ने किया। अंडर-11 के एकल वर्ग में बीबीडी की अभिसारिका सिंह, अंश चौधरी, रिद्धिमा, नामया सिंह, अंडर-13 के एकल वर्ग में अर्श चौधरी, आरव अग्रवाल, जशान अहमद ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंडर-11 के बालक युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मेज. अकादमी के शिवांश सक्सेना और तेजस प्रताप सिंह की जोड़ी ने शिवोम राय और विवान राय की जोड़ी को 21-4 हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बीबीडी अकादमी के ए शर्मा और अवान श्रीवास्वत को क्वार्टर फाइनल में वॉ...