लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अंश सिंह और सत्यम यादव के आतिशी शतक की बदौलत एसएमआर क्रिकेट क्लब ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 383 रनों से हरा दिया। क्रिएटर्स क्रिकेट ग्राउंड पर एसएमआर ने 40 ओवर में सात विकेट खोकर 419 रनों का विशाल स्कोर बनाया। अंश सिंह ने 33 चौके की सहायता से 114 गेंदों में 193 रन बनाये। सत्यम यादव ने 90 गेंदों में 20 चौके और एक छक्के की सहायता से 144 रनों की पारी खेली। जवाब में कूह क्लब की टीम 36 रनों के योग पर ढह गई। एसएमआर क्लब की ओर से सम्राट ने चार और विश्वांक ने दो विकेट लिये। एक अन्य लीग मैच में सीएएल पिंक ने ब्राइटवे को दस विकेट से करारी शिकस्त दी। एलडीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्राइटवे की टीम 15.1 ओवर में 43 रनों के यो...