लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन की देखरेख में अक्बूतर में गुरुकुलों के बच्चों के लिये स्वदेशी खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसको लेकर लखनऊ के गुरुकुल के आचार्यों की बैठक पूर्व आईएएस अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में कृष्णा नगर में हुई। बैठक में श्री पीताम्बरा शक्तिपीठ वेद पाठशाला वेद मूर्ति के आचार्य पं. रिकेन्द्र पाण्डेय, आचार्य अभिषेक ओझा, आचार्य कृष्ण प्रसाद, आचार्य आशीष कुमार मिश्रा, आचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय, सहित कई लोग मौजूद रहे। एके सक्सेना ने बताया कि पहली बार केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गुरुकुलों के लगभग 250 बच्चों की स्वदेशी खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें शिलाफेंक, खड़ाऊ रेस, शिखा प्रतियोगिता, बोरा रेस, पोशम्पा भई पोशम्पा, कोड़ा जमाल खाय, रस्सी कूद और मंत्रोच्चारण जैसी प्रतियोगिता आ...