लखनऊ, अक्टूबर 5 -- तीसरे नाइट गोल्फ चैंपियनशिप में तीसरे दिन आठ टीमों के बीच मुकाबले खेले गये। इनमें 64 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। लखनऊ गोल्फ क्लब में खेली जा रही चैंपियनशिप में आज के मुकाबलों को स्कोर एक समान रहा। आज पार सीकर्स ने रामस्वरूप टाइगर्स को 15-10, जो रॉयल्स ने वेलनेस वॉरियर्स 15-10, आईपीएल वॉरियर्स ने मुलिगेटर्स को 15-10 और बीडीबी रेंजर्स ने ट्रू फ्रेंड्स बेसकैम्प चैंपियंस 15-10 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...