लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, संवाददाता। सीएएल मरून और यलो ने नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को अपने-अपने मुकाबले में जीत लिये। सीएएल मरून ने सीएएल पर्पल को दो विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले का परिणाम वीजेड मैथेड के आधार से आया। विजेता टीम से अखिल सिंह ने चार और अमित ने तीन विकेट झटके, जबकि संभव ने 10 रन बनाए। दूसरे मुकाबले में सीएएल यलो ने सीएएल रेड को 98 रन से हराया। यलो के 116 रन के जवाब में रेड की टीम 18 रन पर सिमट गई। अलोक कुमार ने चार और कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...