लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की विशेष वार्षिक बैठक में कई अहम फैसले लिए गये। इस बैठक में 40 जिलों से संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में साजिद अहमद कुरैशी यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए, जबकि विश्वास राव महासचिव के पद पर नामित हुए। इसके अलावा जतिन वर्मा कार्यकारी निदेशक और विपुल सिंह उपाध्यक्ष बने। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल चार वर्षों के लिए होगा। बैठक में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय और इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के विधिक सलाहकार विक्रम रोठे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...