लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी टिंबर ट्रॉफी के लीग मुकाबलों में लाइफ केयर और अखिल इंफ्रा ने अपने-अपने मुकाबले जीत पूरे अंक हासिल किए। अखिल इंफ्रा ने कुहू स्पोर्ट्स को 73 और लाइफ केयर ने एलडीएसीसी को 14 रन से शिकस्त दी। सेज क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में लाइफ केयर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 140 रन बनाए। सुमित शर्मा ने 40 और अक्शदीप नाथ ने 20 रनों की पारी खेली। एलडीएसीसी की ओर रोहित, आतिफ, दीपक और शिवम ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में एलडीएसीसी की टीम 20वें ओवर में 126 रन बनाकर सिमट गई। मो. अल्ताफ अकरम ने सबसे अधिक 58 रन बनाये। शैलेंद्र सिंह और सुमित शर्मा ने तीन-तीन लिए। दूसरे मुकाबले में अखिल इंफ्रा ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 187 रन बनाये। मो. सैफ ने 90 और हर्षजीत ने 47 रन की पारी खेली। जवाब में कुहू स्पोर्ट्...