लखनऊ, अप्रैल 18 -- लखनऊ, संवाददाता। कानपुर में खेली जा रही मो. शमसुद्दीन अंडर-20 राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में लखनऊ टीम ने जीत से आगाज किया। लखनऊ ने अलीगढ़ मंडल को 3-0 से हरा दिया। पहले हॉफ में दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। दूसरे हॉफ में लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लखनऊ की ओर से साहिल ने 45वें, रोहित ने 49वें और अरनव ने 55वें मिनट में गोल किया और टीम को जीत दिलाई। लखनऊ टीम में अतुल चौरसिया, हर्ष सिंह, रोहित मदेशीया, अजीत यादव, अभिषेक कुमार, कृष्णन मिश्रा, अमान खान, दिव्यांशु सिंह, फारूक, अरनव, साहिल, मोहम्मद रेहान, सर्वज्ञ मिश्रा, सिद्धांत यादव, लवकुश, रुद्राक्ष सिंह शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...