लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। 21वीं मास्टर्स नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप हैदराबाद में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित की जायेगी। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 54 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ के छह तैराक इस चैंपियनशिप में जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे। लखनऊ के राकेश शुक्ला, रतन कुमार, नितिन वाषर्णेय, आशुतोष दत्त शर्मा, इला शंकर दीक्षित, राहुल सरीन यूपी मास्टर्स टीम में शामिल हैं। अन्य खिलाड़ी आगरा, अयोध्या, बागपत, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, कानपुर, कुशी नगर, ललितपुर, महाराजगंज, मेरठ, प्रयागराज, सहारनपुर, शामली और उत्तर प्रदेश पुलिस के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...