लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ के दिव्यांश को पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता 400 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा लखनऊ। राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप चार जुलाई से खेली जायेगी। इस चैंपियनशिप के शहर दिव्यांश श्रीवास्तव को पुरुष एकल और लक्ष्य कुमार को अंडर-13 में शीर्ष वरीयता दी गई है। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 400 से अधिक पैडलर 12 वर्गों में पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे। इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी के टीटी एरीना में चैंपियनशिप के लिए दस टेबल लगाई गई हैं। लखनऊ टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने और खाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रांगण में व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों का वरीयता क्रम प्रयागराज की अंशिका गुप्ता अंडर-11 बालिका, आगरा की पहल गुप्ता अंडर-13 बालिका, वाराणसी की अनोखी केसरी को अंडर-15 बालिका, आगरा की...