लखनऊ, अक्टूबर 10 -- फोटो--सही निशाना लगाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि राइफल शूंटिंग प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। केकेवी में शुक्रवार को राइफल शूंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रो. राकेश चंद्रा ने किया। निशानेबाजी में 11 कॉलेज के 51 खिलाड़ियों ने हाथ आजमाये। जूनियर वर्ग मे 36 व सीनियर वर्ग में 16 खिलाड़ी शामिल हुए। जूनियर वर्ग में सेंट फ्रांसिस कॉलेज के राजवीर शाही ने प्रथम स्थान हासिल किया और पांच हजार की ईनामी राशि पर कब्जा किया। सेठ एमआर जयपुरिरया कॉलेज की आकांक्षा और ला माटीर्नियर कॉलेज के आदम्या यादव क्रमश: द्वितीय और तृतीय रही। दोनों को क्रमश: दो हजार पांच सौ और एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर के अनुराग ने पहले स्थान पर कब्जा क...