लखनऊ, नवम्बर 16 -- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर), एसके फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्थान की देखरेख में आयोजित लखनऊ मैराथन आयोजित की गई, जिसमें धावकों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। 'लखनऊ मुस्कराएगा भी, दौड़ेगा भी' की थीम पर आयोजित इस मैराथन में हर आयु वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि रणविजय और योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन नीरज सिंह ने 1090 चौराहे से लखनऊ मैराथन को फ्लैगऑफ किया। 21 किमी, 10 किमी और चार किमी तीन कैटेगिरी में दौड़ आयोजित की गई। नीरज सिंह और रणविजय की मौजूदगी ने युवा धावकों में जोश भर दिया। इस अवसर पर नीरज सिंह ने कहा कि मैराथन की खूबसूरती सिर्फ फिनिश लाइन में नहीं, बल्कि उस सामूहिक भावना में है जो शहर को एक धड़कन पर ले आती है। एसके फाइनेंस के डायरेक्टर यश सेतिया, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमनप्रीत स...