लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी टेनिस एसोसिएशन की देखरेख में शनिवार से शुरू हुई आइटा चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड में यूपी के खिलाड़ियों ने धमकेदार प्रदर्शन किया। विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-16 क्वालीफाइंग राउंड खेले गए। आज यूपी के अमोघ सिंह, प्रणव शर्मा, तेजस सिंह, भव्य महरोत्रा, शौर्य सिंह, अच्युत जायसवाल और विहान श्रीवास्तव ने अपने मुकाबले जीत कर दूसरे दौर में जगह बनाई। इसी आयुवर्ग में महाराष्ट्र के अद्वित और आर्यन बनर्जी ने भी जीत दर्ज की। अंडर-14 आयुवर्ग में यूपी के रुद्र चौरसिया, मोहम्मद सूफियान, आरव गर्ग, विवान गोयल और पार्थिव सिंह ने जीत दर्ज की और दूसरे दौर में जगह बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...