लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 36वीं फेडरेशन महिला व पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में पहली बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक मिला। महिला वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश को भारतीय रेलवे के हाथों 16-14 से हार का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश से खुशबू और मोना ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में राजस्थान और गुजरात को संयुक्त कांस्य पदक मिला। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...