लखनऊ, जनवरी 1 -- फोटो--बाबू स्टेडियम के चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षक के साथ अगले महीने चंडीगढ़ में 25 से 30 जनवरी तक आयोजित होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अभ्यस करने वाले छह वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिये गया है। यह चैंपियनिशप 25 से 30 जनवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित की जायेगी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की प्रशिक्षु खिलाड़ी नेहा सिंह चौहान 53 किग्रा, पूनम यादव 86 किग्रा, साक्षी केसरवानी 86 किग्रा, प्रवीन कुमार 63 किग्रा, राजकुमार मौर्या 110 किग्रा और इकबाल चंद 110 से अधिक किग्रा भार में चयन हुआ है। हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित हुई नार्थ-ईस्ट जोन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया के क्वालीफाई मानक...