लखनऊ, अक्टूबर 12 -- पार सीकर्स ने लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित तीसरी नाइट गोल्फ चैंपियनशिप में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच में पार सीकर्स ने फेयरवे टाइगर्स को हराया। इस मुकाबले में पीके अग्रवाल ने राकेश सेठ को 3-2 से हराया। अमन टंडन ने मिकी नंदा को 2-1 से शिकस्त दी। देवेंद्र सिंह और डॉ आशीष अग्रवाल ने ऋषि खन्ना और अनूप कुमार को 2-1 से हराया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में बीबीडी रेंजर्स ने जो रॉयल्स को 15-10 से शिकस्त दी। आर एस नंदा ने नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को 3-1 से हराया, नवीन चरण ने आधार जैन को 1-0 से हराया। संदीप अग्रवाल और कैप्टन अजय चौहान ने अक्षय सिंह और मयंक पंत को 2-1 से मात दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...