लखनऊ, दिसम्बर 15 -- सिटी मांटेसरी स्कूल (कानपुर रोड) के तत्वावधान में खेली जा रही अंतरराष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आईएससीएल) के दूसरे दिन आठ लीग चरण के मुकाबले खेले गए। सीएमएस कानपुर रोड स्टेडियम और स्पोर्ट्स गैलेक्सी बी ग्राउंड में तीन-तीन मैच खेले गए। पार्थ स्टेडियम में दो मैच खेले गये। नेपाल से खेलने आई डीएवी राइनोज (डीएवी नेपाल), धांगधी ड्रीमर्स (एसपीए नेपाल) और ग्लोबल माइटी (जीबी स्कूल, नेपाल) ने पहले दिन जीत दर्ज की। सुबह के सत्र में पहला मैम्स एलाइट टाइगर्स (मैम्स, उत्तराखंड) और डीएवी राइनोज (डीएवी नेपाल) के बीच खेला गया। इसमें डीएवी नेपाल ने 125 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। टीम से कप्तान दीपक डुमरे ने मात्र 47 गेदों पर आठ चौके और 15 छक्कों की मदद से 131 रनों की आतिशी पारी खेली। दूसरे मैच में धांगधी ड्रीमर्स (एसपीए नेपाल) ने आ...