लखनऊ, मार्च 19 -- दूसरे दिन छाए मेहमान खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा संकुल में आयोजित की जा रही प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेहमान खिलाड़ी छाए रहे। बालक वर्ग में 60 किग्रा भार वर्ग में मुरादाबाद के स्पर्श ने स्वर्ण और बरेली के अलमोल ने रजत पदक जीता। सहारनपुर के पारस और आर्यन को कांस्य पदक मिला। 66 किग्रा से कम भार वर्ग में वाराणसी के आकाश ने स्वर्ण और सहारनपुर के कार्तिक ने रजत पदक जीता। प्रयागराज के मो.सुभान और आगरा के हरीश को कांस्य पदक मिला। बालिका वर्ग में 44 किग्रा से कम भार वर्ग में सहारनपुर के शगुन ने स्वर्ण पर कब्जा किया। आगरा की ईशा ने रजत पदक जीता। प्रयागराज की साक्षी और मुरादाबाद की आकृति ने ...