लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। पटना में आयोजित की गई ऑल इंडिया रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप सीरीज टूर्नामेंट 6 से 10 अक्तूबर तक आयोजित किया गया। देश भर से अंडर-12 और अंडर-14 के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के मानस और तेजस सिंह ने खिताबी जीत दर्ज की। फाइनल में तेजस और मानस ने आरिज साखिया और अयान रहमान की जोड़ी को 6-3, 6-3 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। दोनों ही खिलाड़ी शहर की प्ले एन फिट टेनिस एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...