लखनऊ, दिसम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के लिये खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शुक्रवार से शुरू हुआ। कड़ाके की ठंड और लंबा इंतजार भी खिलाड़ियों का उत्साह कम नहीं कर सकी। स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुए ट्रायल्स के लिये खिलाड़ियों की भीड़ सुबह से जुटनी शुरू हो गई। आयोजकों को उम्मीद नहीं थी कि ट्रायल में सौ से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचेंगे लेकिन पहले दिन ही 300 से अधिक खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंच गये। चार दिन चलने वाले ट्रायल में एक हजार से अधिक खिलाड़ियों के मिलने की उम्मीद है। लखनऊ प्रीमियर लीग की नीलामी जनवरी 2026 के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित है, जबकि मार्च 2026 में लीग के रोमांचक टी-20 मुकाबले क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...