लखनऊ, सितम्बर 14 -- विश्व हिन्दू रक्षा परिषद की देखरेख में रविवार को भारत की जीत के लिए गोमती नगर में महायज्ञ हुआ। इस आयोजन में शामिल सभी ने हवन कर भारतीय टीम की जीत के लिए प्रभु से प्रार्थना की। बताते चले कि रविवार की शाम एशिया कप टी-20 मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होना था। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने भारत की जीत के लिए हवन कार्यक्रम आयोजित किया। हवन के दौरान संगठन के तमाम पदाधिकारी हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर पहुंचे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि भारत की जीत निश्चित करने को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन मंत्री हिमांशु ने कहा कि भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में राघवेंद्र राय , मनीष राय , हिमांशु धवल , शिखर गुप्ता , कुशाग्र अग्रवाल , बॉबी गुप्ता , राजेश सोनी , संग्राम सिंह , पंकज याद...