लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। देहरादून में आयोजित 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश बालक टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। पिछले तीन वर्षों से उत्तर प्रदेश की सब-जूनियर बालक टीम लगातार फाइनल में पहुंच रही थी लेकिन खिताबी जीत हाथ से फिसल जाती। इस वर्ष स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश ने इस आयु वर्ग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उत्तर प्रदेश ने लीग के सभी मैच जीत कर पूल में टॉप पर रही। क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 90-42 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 84-60 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उत्तर प्रदेश ने झाखंड को 60-58 अंकों के अंतर से हरा दिया। उत्तर प्रदेश के साहिल कुमार को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर घोष...