लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। 35वीं जूनियर राज्य स्तरीय बॉस्केटबाल चैंपियनशिप आठ से 14 जून तक मेरठ में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली बालिका टीम के चयन ट्रायल 27 मई को ला माटीर्नियर गर्ल्स कॉलेज में आयोजित किये जाएंगे। लखनऊ जिला बास्केटबाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियाज अहमद के अनुसार ट्रायल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बालक की टीम के गठन के लिए चयन ट्रायल 28 मई को क्राइस्ट चर्च कॉलेज पर आयोजित किये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...