लखनऊ, नवम्बर 26 -- देश के लिये एशियन गेम्स खेलने का लक्ष्य: किदांबी श्रीकांत देश के लिए एशियन गेम्स में खेलना चाहता हूं। खुद को इसके लिये तैयार कर रहा हूं। मोदी बैडमिंटन में दमदार प्रदर्शन करना लक्ष्य है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके बाद लगातार अच्छा खेलना है। अगले वर्ष बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज कर सकूं। तीन हफ्ते अभ्यास करने के बाद कोर्ट पर की वापसी: प्रियांशु इंजरी के बाद वापसी कर रहा हूं। फिटनेस पर अधिक फोकस है। घुटने की चोट से उबरने के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट है। ऐसे में अभी कोई प्लानिंग नहीं की है। बस मैच में जीत के लिये प्रयास कर रहा हूं। यह कहना है भारतीय स्टार शटलर प्रियांशु रजावत का। मैच जीतने के बाद बातचीत में उन्होंने बताया कि घुटने की चोट के चलते पांच माह से कोर्ट से दूर रहा। तीन हफ्ते अभ्यास कर इस टूर्नामेंट में खे...