लखनऊ, जून 25 -- रांची में खेली जाएगी राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी मो. शाहिद स्टेडियम में लगा है यूपी टीम का 25 सदस्यीय कैंप लखनऊ, संवाददाता। रांची में शुरू होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में यूपी की टीम इस बार मजबूती से उतरेगी। इस बार यूपी के कैंप में शामिल लड़कियों को इंटरनेशनल हॉकी कोच सेड्रिक डिसूजा से टिप्स मिलेंगे। यूपी के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और यहां के प्रशिक्षकों को हॉकी के नये नियमों की जानकारी देने कोच सेड्रिक डिसूजा गुरुवार को यहां पहुंचेंगे। यूपी टीम का कैंप गोमती नगर स्थित पद्मश्री मो.शाहिद स्टेडियम में चल रहा है। कैंप में 25 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप में खिलाड़ियों की परख कर 18 सदस्यीय यूपी टीम का चयन किया जायेगा। यह टीम में तीन से 14 जुलाई तक चलने वाली राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में दमखम दिखा...