लखनऊ, दिसम्बर 16 -- सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड की देखरेख में खेली जा रही अंतरराष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आईएससीएल) में सोमवार को छह मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में ओवरबर्ग के 191 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम 110 रन पर ढेर हो गई। विजेता टीम से मार्टिन डुप्लेसी ने 25 रन बनाये और तीन विकेट लिये। दूसरे मैच में ग्लोबल माइटी (जीबी स्कूल, नेपाल) ने एमएस स्टेलियन को छह विकेट से हराया। एस्टर नाइट (एस्टर, नोएडा) ने राइनोज (डीएवी नेपाल) को सात विकेट से पराजित किया। विजेता टीम से कार्तिकेय वार्ष्णेय ने धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर पांच विकेट लिए। चौथे मैच में डीईवी स्मैशर्स (बिहार) ने एसजीवीपी ग्लेडिएटर्स (गुजरात) को 146 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी। विजेता टीम से रोनित ने महज 38 गेदों पर 15 चौकों और छह छक्कों की मदद से ...