लखनऊ, अक्टूबर 10 -- मीडिया क्रिकेट लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह के चार विकेट और इश्तियाक के तीन विकेट की बदलौत टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) ने इकाना मीडिया टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में मान्यता प्राप्त पत्रकार इलेवन को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर 31 रन से हरा दिया। टीओआई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 102 रन जोड़े। अनीश ओबराय 20 रन, इश्तियाक 24 रन और देवेश पाण्डेय 17 रन बनाये। जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार इलेवन की टीम 17 ओवर में 71 रन के योग पर सिमट गयी। अंकित भारती 24 रन और विद्या शंकर 18 रन बनाये। ऋषि ने चार और इश्तियाक ने तीन विकेट लिये। एक अन्य मुकाबले में मैन ऑफ द मैच अर्जुन साहू (5 विकेट) और मुद्दस्सिर (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अमर उजाला ने इकाना मीडिया टी-20 कप क्रिकेट टूनार्मेंट के ...