लखनऊ, जून 6 -- डॉ. अंशुल क्रिकेट लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच आकाश दुबे की घातक गेंदबाजी की बदौलत सीएएल ब्ल्यू ने डॉ. अंशुल आलोक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन (एलसीएफ) को दस विकेट से हरा दिया। पं. रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए मैच में एलसीएफ ने सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये। सीएएल ब्ल्यू की ओर से आकाश दुबे ने पांच विकेट चटकाये। शाश्वत ने तीन विकेट लिये। जवाब में सीएएल ब्ल्यू ने बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरव चौधरी ने नाबाद 34 और गौरांश ने नाबाद 27 रन बनाये। सिंड्रा मैदान पर खेले गए मैच में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने एसएमआर क्रिकेट क्लब को 59 रनों से हरा दिया। कल्पना फाउंडेशन ने सभी विकेट खोकर 126 रन बनाये। द्रव कुमार कुशवाहा ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। एसएमआर की ओर से विश्वांक राज...