लखनऊ, अक्टूबर 5 -- फोटो- टेनिस में विजेता खिलाड़ी ट्रॉफी और पदक के साथ। - रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। अर्णव श्रीवास्तव और देवांश विज ने रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट में दोहरे खिताब अपने नाम किए। ला मार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट के चौथे व अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों में अर्णव श्रीवास्तव ने बालक अंडर-10 वर्ग के फाइनल में अव्यान जैन को 4-2 से पराजित किया। इसके बाद बालक अंडर-12 वर्ग के फाइनल में अर्णव ने ईशान को 4-0 से हराकर दूसरा खिताब जीता। देवांश विज ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बालक अंडर-16 के फाइनल में यदुराज को 4-1 से मात दी, जबकि अंडर-18 वर्ग के फाइनल में देवांश ने रोहन सक्सेना को 6-1 से शिकस्त देकर दूसरा खिताब अपने नाम किया। बालक अंडर-14 वर्ग में ...