लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। 23वीं अविनाश चंद्र चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेंट जोसेफ सीतापुर रोड और एसआर ग्लोबल ने जीत के साथ पूरे अंक बटोरे। ला माटीर्नियर क्रिकेट मैदान पर आज खेले गए पहले मुकाबले में सेंट जोसेफ ने डीपीएस जानकीपुरम को नौ विकेट से हराया। डीपीएस ने 15.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 36 रन बनाये। प्रणव गुप्ता ने चार ओवर में तीन विकेट लिये। जवाब में सेंट जोसफ ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और जीत दर्ज की। दूसरे मैच में एसआर ग्लोबल ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 220 रन बनाये। अभय राज ने 50 रन बनाये। अभिषेक ने 49 रनों की आतिशी पारी खेली। जवाब में डीपीएस एल्डिको की टीम 18.3 ओवर में 84 रनों के योग पर सिमट गई। विजयी टीम से जयश्री यादव ने तीन विकेट चटकाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...