लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की आम सभा 26 जुलाई को अयोध्या रोड स्थित डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम के आडीटोरियम में आयोजित की जायेगी। इस सभा में एसोसिएशन से पंजीकृत सभी इकायइयों के अध्यक्ष अथवा सचिव में एक ही सदस्य शामिल हो सकेगा। यह जानकारी सीएएल के सचिव केएम खान ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि सीएएल की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें आम सभा की बैठक को लेकर फैसला लिया गया। बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता डॉ.नवनीत सहगल ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...