लखनऊ, सितम्बर 30 -- वरिष्ठ खिलाड़ी सईद अहमद ने सीसीबीडब्ल्यू रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी जीत ली। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) की देखरेख में आयोजित हुए टूर्नामेंट में सईद अहमद ने सातवें व अंतिम राउंड के बाद सर्वाधिक सात अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरी ओर शकीलुद्दीन, कौशल यादव, कृष्णा अग्रवाल और अभिज्ञान कटियार 5-5 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में 12 वर्षीय सक्षम श्रीवास्तव 6.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। उनसे आधे अंक से पिछड़े दर्श अग्रवाल को 6 अंकों के साथ उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में केके खरे ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 4.5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। मो. इरफान 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आरपी गुप्ता, यूबी स...