लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित हुई पीजीटीआई नेक्सजेन गोल्फ टूर्नामेंट के प्रो-एम इवेंट में दिल्ली के पेशेवर गोल्फर वसीम खान की टीम ने शानदार जीत हासिल की। वसीम की टीम में गोल्फर आर एस नंदा, पीयूष कुमार और मोहित यादव शामिल रहे। टीम ने 57.3 अंकों के साथ यह खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में चंडीमंदिर के गोल्फर उमेद कुमार और उनकी टीम दूसरे स्थान पर रही। उमेद की टीम में अजय भसीन, अनुप कुमार और राकेश सेठ शामिल रहे। व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में होल नंबर चार पर रितु नारायण ने 'क्लोजेस्ट टू द पिन' का खिताब जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...