लखनऊ, सितम्बर 17 -- रैंकिंग बैडमिंटन लखनऊ, संवाददाता। शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह ने डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टर फाइनल में मानसी सिंह ने 16वीं वरीय महाराष्ट्र की श्रुति मुंडाडा को 21-13, 21-12 से शिकस्त दी। इससे पहले मानसी ने दूसरे राउंड में केरल की पवित्रा नवीन को 21-9, 21-9 से पराजित किया। वहीं 13वीं वरीय यूपी की अमोलिका सिंह का सफर प्री क्वार्टर पाइनल में खत्म हो गया। अमोलिका को प्री क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की सूर्या ने 21-11, 21-11 से हराया। इससे पूर्व अमोलिका ने दूसरे राउंड में मध्य प्रदेश की माही पंवार को 21-18, 21-2 से मात दी थी लेकिन फिर लय कायम नहीं रख सकी। महिला एकल के दूसरे राउंड में उत्तराखंड...