लखनऊ, अक्टूबर 15 -- फोटो--बालिका युगल में खिताबी जीत दर्ज करने वाली मिराया और मानवी को किया गया पुरस्कृत। आइटा टेनिस लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश की मिराया अग्रवाल और दिल्ली की मानवी राठी की जोड़ी ने आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। मिराया और मानवी की जोड़ी ने बालिका युगल का खिताब अपने नाम किया। बालक एकल में यूपी के ऋषि यादव, अनुज कुमार व सानिध्य द्विवेदी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालिका एकल में यूपी की मिराया अग्रवाल ने सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। बालिका युगल के फाइनल में यूपी की मिराया अग्रवाल व दिल्ली की मानवी राठी की जोड़ी ने दिल्ली की स्नेह नंदल व वैष्णवी सिंह को 6-3, 7-5 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीत ली। इससे पूर्व सेमीफाइनल में स्नेह व वैष्णवी ने रूहिन व द्युति को 6-4, 1-6, 11-9...