लखनऊ, सितम्बर 14 -- देवेश राय की सटीक गेंदबाजी की बदौलत सीएएल मारविक्स ने ठाकुर उत्तम सिंह मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में सीएएल फॉल्कंस को आठ विकेट से हरा दिया। यश साहनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉल्कंस ने 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 113 रन बनाये। शिवांश सिंह ने 23 रन बनाये। मारविक्स की ओर से देवेश राय ने तीन विकेट चटकाये। जवाब में मारविक्स ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की। मयंक यादव ने नाबाद 40 रन बनाये। सीएएल टाइटंस औार सीएएल चार्जर्स के बीच खेला गया मुकाबला ड्रा हो गया। टाइटंस ने दस विकेट खोकर 95 रन बनाये वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चार्जर्स की टीम सात विकेट खोकर 95 रन ही जोड़ सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...