लखनऊ, सितम्बर 2 -- केवी एएमसी के देखरेख में आयोजित अंडर-17 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में गुवाहाटी ने तिनसुकिया को 5-3 से हरा कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता में मुंबई को तीसरा स्थान मिला। फाइनल मुकाबले में गुवाहाटी के सामने तिनसुकिया की चुनौती थी। यह मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा। गुवाहाटी के खिलाड़ियों ने मिले मौकों को गोल में तब्दील किया और जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मुंबई ने गुरुग्राम को 2-0 से हराया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पीएल होटा ने विजेता और उपविजेता टीमों को परस्कृत किया। मौके पर केवी एएमसी के प्रधानाचार्य मनीष कुमार श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...