लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददता। ला मार्टीनियर फुटबॉल लीग में सोमवार को व्हाइट ईगल ने टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में रेड डेविल्स फुटबॉल क्लब को 4-3 से हरा दिया। ला मार्टीनियर पोलो ग्राउंड पर खेला गया यह तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। पहली सफलता व्हाइट ईगल को मिली। 17वें मिनट में प्रभात ने रेड डेविल की रक्षा पंक्ति को भेद कर शानदार फील्ड गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हाफ में रेड डेविल्स के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और व्हाइट ईगल पर दबाव बना लिया। खेल के 47वें मिनट में रेड डेविल के वसी ईगल की रक्षापंक्ति को भेदने मे कामयाब रहे और शानदार गोल कर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ले आये। इसके बाद दोनों ट...