लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। रण बहादुर सिंह मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप गुरुवार से गोमतीनगर स्थित यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जाएगी। 29 जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 350 पुरुष और महिला शटलर हिस्सा लेंगे। लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार ध्यानी के अनुसार एकल, युगल और मिश्रित युगल वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे। इस चैंपियनशिप के आधार पर लखनऊ जिला टीम का चयन होगा जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...