लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की देखरेख में खेली जा रही 54वीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर -17 में जयपुर ने लखनऊ को 5-2 से हरा दिया। पदमश्री मो. शाहिद स्टेडियम में खेले गए मैच की शुरुआत में लखनऊ के केशव और अमनदीप ने लगातार दो गोल दागे और टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में जयपुर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। हिमांशु गुर्जर ने दो और रोहित कुमार व मोहित सिंह ने गोल दागते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। अंडर-17 आयुवर्ग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने बंगलूरू को 4-0 से हराया। चेन्नई ने पटना को 4-3 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के अंडर-14 आयुवर्ग के मुकाबले में चंडीगढ़ ने बंगलूरू को 8-0 के बड़े अंतर से मात दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...