लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। 21वीं कर्नल एसएन. मिश्रा ओबीई मेमोरियल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत पूल बी में कुल छह मैच मैच खेले गए। हर टीम ने तीन-तीन मुकाबले खेले। कर्नल एसएन मिश्रा ओबीई मेमोरियल स्कूल ए ने तीन मैच जीते। द सिटी स्कूल साऊथ सिटी ने दो और दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ ए ने एक मैच जीता। पूल बी में कॉर्नल एसएन मिश्र कॉलेज ए और द सिटी कॉलेज साऊथ सिटी सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। कर्नल एसएन मिश्रा के दीपक और द सिटी साउथ सिटी के ऋषभ दो-दो बार मैन ऑफ द मैच रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ के आयुष भी मैन ऑफ द मैच बनेद्ध प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने सभी मैन आफ द मैच खिलाड़ियों को सम्मानित कर टीमों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...