लखनऊ, अक्टूबर 10 -- डॉ. अखिलेश दास गुप्ता टी-20 टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। डॉ. अखिलेश दास गुप्ता टी-20 टूर्नामेंट में शुक्रवार को आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी और आईपीआरके क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सिंड्रा खेल मैदान पर खेले गए मैच में रितिक मिश्रा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने संदीप क्रिकेट एकेडमी को 72 रनों से हराया। आशीष नेहरा टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाये। रितिक मिश्रा ने सबसे अधिक 37 और जय प्रकाश गुप्ता ने 29 रन बनाये। जवाब में संदीप एकेडमी की टीम 17.5 ओवर में 86 रन बनाकर सिमट गई। आशीष नेहरा की ओर से रितिक मिश्रा ने चार और कुशाग्र श्रीवास्तव ने तीन विकेट चटकाये। इसी स्टेडियम पर खेले गए दूसरे मैच में तुशांत कुमार कुशवाहा की सटीक गेंदबजी की बदौलत आईपीआ...