लखनऊ, मार्च 20 -- लखनऊ, संवाददाता इंदिरानगर स्थित इरम पब्लिक कॉलेज में खेली जा रही यूपी स्टेट अंडर-15 ओपन चेस चैंपियनशिप के सातवें और अंतिम चक्र में शीर्ष वरीयता प्राप्त गौतमबुद्ध नगर के अजय संतोष पर्वथारेड्डी (छह अंक) ने गाजियाबाद के विदित सेठी (पांच अंक) के खिलाफ क्वीन पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत की। अजय संतोष ने शुरुआती बढ़त बनाते हुए बाजी पर पकड़ मजबूत करनी शुरू की लेकिन उनकी एक चूक से विदित को बाजी ड्रा कराने का मौका मिल गया। अजय संतोष पर्वथारेड्डी ने 6.5 अंक अर्जित कर अंडर-15 ओपन केटेगरी की चैंपियनशिप पर कब्जा किया। अंक स्थिति - अजय संतोष पर्वथारेड्डी 6.5 के साथ प्रथम, वाराणसी के माज इकबाल, विदित सेठी और सहारनपुर के श्रेयश राज सभी 5.5-5.5 अंकों के साथ टाई रहा, लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः दूसरे तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। बालि...