लखनऊ, अगस्त 17 -- - सुनिधि के गीतों ने बांधा समां, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने भी दी दमदार प्रस्तुति लखनऊ, संवाददाता। जैसे ही सिने तारिका तमन्ना भाटिया मंच पर पहुंची, इकाना स्टेडियम में दर्शकों ने शोर गूंज उठा। दिल वालों का करार लूटने पर जैसे ही तमन्ना ने नृत्य शुरू किया, स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी उनके साथ ही थिरकने लगे। इसके बाद आज की रात मजा गाने पर उन्होंने जब साथियों के साथ डांस शुरू किया तो दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। इकाना स्टेडियम में रविवार को यूपी टी-20 लीग के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। समारोह की शुरुआत गायिका सुनिधि चौहान ने शानदार फिल्मी नगमों से की। उन्होंने अपने सुरों से लखनऊ की शाम को यादगार बना दिया। इश्क है तो के बाद अइसा है को...