लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर 28 और 29 अगस्त को जिला स्तरीय (अंडर-14) बालक हॉकी प्रतियोगिता गोमती नगर के विजयखंड स्थित पद्मश्री मो.शाहिद हॉकी स्टेडियम पर होगी। मेजर ध्यानचंद दिवस पर होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की इच्छुक टीमें 27 अगस्त की शाम तक एंट्री भेज सकती हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि विजेता, उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...