लखनऊ, सितम्बर 30 -- डॉ. अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में इकाना रेंजर्स और द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन कर अपने मुकाबले जीत लिये। सूर्या क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में इकाना रेंजर्स ने दयानंद यंगमेंस एसोसिएशन को आठ विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दयानंद ने 17 ओवर में पांच विकेट खोकर 100 रन बनाये। लक्ष्य अग्रवाल ने नाबाद 26 रन बनाये। इकाना की ओर से मिलन यादव ने दो विकेट चटकाये। जवाब में इकाना रेंजर्स ने दो विकेट खोकर 106 रन बनाये और जीत दर्ज की। अबु तालिब ने आतिशी पारी खेली और 26 गेंदों में 41 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और दो चौके जड़े। मैन ऑफ मैच रहे मिलन यादव ने 23 रन की पारी खेली। - क्रिएटर्स ने एनडीबीजी को हराया दूसरे मैच में द क्रिएटर्स क्लब ने एनडीबीजी क्रिकेट क्ल...