लखनऊ, दिसम्बर 16 -- वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में हैदराबाद और झारखंड की टीमों ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को 97 रन और झारखंड ने चंडीगढ़ को छह विकेट से पराजित किया। प्रतियोगिता के तीसरे मैच में मुंबई ने आज जीत का खाता खोला। मुंबई ने पहला मुकाबला जीतने वाली जम्मू- कश्मीर को 33 रन से हराया। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने महज सात रन पर तीन विकेट खो दिए। यहां निधी ने 65 और हासीनी आदिमूलम ने 37 रन बनाकर टीम का संभाला। वी प्रतीक्षा ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और तीन छक्के की सहायता से 100 रन बनाये। धनंजय लक्ष्मी ने तीन और पल्लवी ठाकुर को दो विकेट मिले। जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 42.2 ओवर में 145 रन बनाकर आउट हो गई। एन बबिता ने चार और के श्रीवल...