लखनऊ, नवम्बर 15 -- स्पोर्ट्स कॉलेज ने एलाइनर को हराया 21वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग मैच लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच हर्ष यादव की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने 21वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग मैच में एलाइनर क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हरा दिया। शनिवार को स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलाइनर क्लब ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 244 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांगा। राहुल मेहता ने धमाकेदार शतक जड़ा। उन्होंने 92 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की बदौलत 102 रन बनाये। स्पोर्ट्स कॉलेज के रुद्र सिंह ने तीन और नितीश तिवारी ने दो विकेट चटकाये। जवाब में स्पोर्ट्स कॉलेज ने सात विकेट खोकर नौ गेंदे बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। हर्ष ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 69 गेंदों में ...