अयोध्या, नवम्बर 16 -- पूरा बाजार,संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में विकासखंड पूरा बाजार इकाई द्वारा प्रोत्साहन खेल सामग्री के वितरण का आयोजन ब्लॉक सभागार पूरा बाजार में किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जो फलीभूत भी हो रहा है। गांव में भी मिनी स्टेडियम बनाकर खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीण अंचल के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और स्वस्थ रहकर ही जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकता है। खेल सामग्री वितरण में खंड विकास अधिकारी पूरा बाजार अनुराग सिं...