कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर देहात। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक खेल स्पर्धा में तीन आयु वर्ग सब जूनियर,जूनियर महिला पुरूष का आयोजन 26,27 नवंबर को नुमाइश मैदान सिकंदरा में आयोजित होगा। संदलपुर विकास खंड की युवा खेल कल्याण स्मिता सिंह ने बताया कि आगामी 26 व 27 नवंबर को सिकंदरा के नुमाइश मैदान परिसर में विधायक खेल प्रतिस्पर्धा के नाम से तीन आयु वर्ग सब जूनियर, जूनियर (सीनियर पुरूष महिला) में होगी। इसके लिए प्रतिभागियों का युवा साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...